राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर भूकंप | Earthquake in delhi
राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर भूकंप ( delhi me bhukamp ) के झटकों से हिल गई। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जाता है कि दिल्ली-एनसीआर में भूंकप का यह झटका रिक्टर पैमाने पर 4.6 डिग्री मापा गया। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से अब तक ये दिल्ली में आया सातवां भूकंप (7 times earthquake in delhi during lockdown) है। सवाल ये भी है कि आखिर दिल्ली में इन दिनों बार-बार भूकंप क्यों आ रहा है? इस भूकंप का केंद्र दिल्ली से 65 किलोमीटर दूर हरियाणा के रोहतक में पाया गया। वहां पर भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे करीब 3.3 किलोमीटर दूर था। यह मध्यम तीव्रता का भूकंप था, इसलिए कमजोर इमारतों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। अगर ये 5 से अधिक होता तो नुकसान काफी होता। हालांकि लॉकडाउन के अब तक के सभी भूकंपों में ये सबसे तेज था, जिसकी वजह से लोग डर कर घरों से बाहर निकल कर आ गए। रिस्क जोन में है दिल्ली भूकंप के मामले में दिल्ली बेहद संवेदनशील है। भूवैज्ञानिकों ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाके को जोन-4 में रखा है। यहां 7.9 तीव्रता तक का भ...