Posts

Showing posts with the label delhi

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान छूट के बाद दिखी सड़कों पर भीड़, लगी वाहनों की लंबी कतारें

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कुछ शर्तों के साथ छूट देने के बाद सोमवार से राजधानी में सड़कों पर भीड़ देखी जा रही है। दिल्ली के मूलचंद इलाके में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। समाचार एजेंसी एएनआइ ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बड़ी संख्या में वाहनों को देखा जा सकता है। दरअसल, दिल्ली सरकार के आवश्यक सेवा से जुड़े दफ्तरों में सोमवार से खुल गए हैं। यहां पर 100 प्रतिशत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हैं। लेकिन, जो आवश्यक सेवा से जुड़े कार्यालय नहीं हैं, वहां उपसचिव स्तर व शेष अधिकारी तो सौ प्रतिशत पहुंचेंगे, लेकिन कर्मचारी 33 प्रतिशत ही उपस्थित रहेंगे। इन्हें मिली है छूट निजी कार्यालय भी खुलेंगे, 33 प्रतिशत लोग काम करेंगे। सेल्फ एम्प्लॉयड लोग धोबी, सफाई कर्मचारी, इलेक्ट्रीशियन व प्लम्बर को काम करने की इजाजत होगी। घरेलू कामगारों को भी अनुमति होगी। मगर इसके लिए आरडब्ल्यूए की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। किताबों और स्टेशनरी की दुकानें खुली रहेंगी। आवासीय काम्प्लेक्स में जो भी दुकानें हैं, वे सब खुलेंगी। वहीं स्टैंड अलोन, गली-मोहल्लों की दुकानें भी खुलेंगी चाहे...

दिल्ली दंगा: पूर्वी दिल्ली के अधिक इलाकों में हिंसा फैला, लक्ष्मी नगर में भी पथराव हुआ

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा अन्य इलाकों में फैलती जा रही है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अब खबर है कि पूर्वी दिल्ली के इलाके लक्ष्मी नगर में भी हिंसा कि खबर है। दो गुटों ने आपस में पथराव किया और अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौजपुर, जाफराबाद, चांद बाग, करावल नगर इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया क्योंकि हिंसा आसपास के इलाकों में फैल गई। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दिल्ली हिंसा की निंदा करते हुए कहा, “भारत सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है और भारत की राजधानी जल रही है। कानून-व्यवस्था का पूरी तरह से टूटना है। इस सरकार की अक्षमता और अक्षमता के कारण घरों को जला दिया गया है और कई जाने चली गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा अब स्तिथि नियंत्रण में है पूर्वोत्तर दिल्ली में पर्याप्त बल तैनात; हमने आरएएफ, सीआरपीएफ, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थिति की निगरानी की है … दोस्तों गोदी मीडिया के दौर में Hindi News  से जुड़े अपडेट और सच्ची खबरे लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ  फेसबुक पेज  और  ट्विटर हैंडल  के साथ  telegram  पर जुड़ें और डाउनलोड करें...