Posts

Showing posts with the label dance plus 5

Dance Plus 5 Winner : कौन जीतेगा डांस प्लस 5 की ट्रॉफी

स्टार प्लस के पॉपुलर डांस रियलटी शो डांस प्लस के पांचवे सीजन के ग्रैंड फिनाले को लेकर आडियंस एक्साइटेड है. आडियंस ये जानने के लिए बेताब है कि इस बार कौन बनेगा डांस प्लस 5 का विनर. डांस प्लस 5 के ग्रैंड फिनाले में जो फाइनलिस्ट है वो हैं रुपेश बने, जनम डांस ग्रुप, संचिता सुब्रत,दीपिका रुपेश. अब कौन बना है डांस प्लस 5 का विनर, ये बताने से पहले ही चलिए आपको बताते है ग्रैंड फिनाले में क्या क्या खास होने वाला है. डांस प्लस 5 के ग्रैंड फिनाले में इस बार कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शिरकत करेंगे. शो में बागी 3 की स्टारकास्ट  टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देंगे. वहीं दूसरी तरफ अपने एक्टर धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती भी शो का हिस्सा होंगे. स्टार प्लस ने डासं प्लस का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो में सितारों की झलक देखने को मिल रही है. प्रोमो में शो के होस्ट राघव जुयाल भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.  बता दें शो में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ही नहीं बल्कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी परफॉर्म ...