Posts

Showing posts with the label All About Lal Kaptan

SBI Clerk Admit Card 2020: आज जारी होगा क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड, यूं कर पाएंगे डाउनलोड

SBI Clerk Admit Card 2020:  एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (SBI Clerk Prelims Admit Card) आज जारी कर दिया जाएगा. क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना एडमिट कार्ड (SBI Clerk Admit Card 2020) डाउनलोड कर सकेंगे. नोटिफिकेशन में एसबीआई  क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तिथि फरवरी/मार्च में है. वहीं, एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा 19 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी.  एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2020 (SBI Clerk Exam 2020) के माध्यम से 8 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. प्री परीक्षा के बाद मेन परीक्षा होगी. प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही मेन परीक्षा में भाग ले सकेंगे. मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड किए जा सकेंगे. SBI Clerk Admit Card Direct Link  (इस डायरेक्ट लिंक से ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे) उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. SBI Clerk Prelims Admit Card 2020 इन स्टेप्स से कर पाएं...

All About Lal Kaptan

निर्देशक नवदीप सिंह की ‘ लाल कप्तान ’ जबसे ट्रेलर आया है मन उत्सुकता पैदा करता रहा कि आखिर यह फिल्म है क्या? यह थ्रीलर फिल्म है? या यह पीरियड ड्रामा है? लाल कप्तान आधारित है उस कहानी पर जब 1764 में हुए बक्सर युद्ध के लगभग 25 साल बाद पूरे भारतवर्ष में अफरा तफरी मची हुई थी रुहेले, मराठे, नवाब, निजाम सब आपस में बुरी तरह से लड़ रहे थे।ऐसे में एक इंसान गोसाई (सैफ अली खान) बक्सर युद्ध के असफल होने का कारण एक धोखेबाज नवाब रहमत खान (मानव विज) को मानता आया है, जिसके धोखे के कारण एक बाप और बेटे को फांसी पर चढ़ा दिया गया यह इतनी प्रिडिक्टेबल स्टोरी थी कि उसी समय पता पड़ जाता है कि बच्चा बच जाएगा और बड़ा होकर से बदला लेगा। निर्देशक नवदीप सही मायने में हॉलीवुड स्टाइल की फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें काफी हद तक वह सफल भी रहे हैं जिस तरह का शॉट लेने का अंदाज उनका है वह वाकई तारीफ-ए-काबिल है मगर बड़ी स्टारकास्ट, ग्रैंड प्रोडक्शन वैल्यू, अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन इन सब पर पानी फेर देता है नवदीप का स्क्रब डिपार्टमेंट। फिल्म काफी सुस्त है झटके-झटके लेकर फिल्म आगे बढ़ती है। कहानी में ऐसे कई कमजोर हिस्से ह...