Posts

Showing posts with the label shradha

आशिकी 2 ने पूरे किए रिलीज के सात साल, श्रद्धा कपूर ने इस खास अंदाज में कहा फैंस का शुक्रिया

श्रद्धा कपूर के फिल्मी करियर में उनकी फिल्म 'आशिकी 2' बेहद अहम जगह रखती है. इस फिल्म से श्रद्धा के करियर को नई ऊंचाई मिली थी और दर्शकों के बीच में एक अलग पहचान दिलाई थी. श्रद्धा कपूर के फिल्मी करियर में उनकी फिल्म 'आशिकी 2' बेहद अहम जगह रखती है. इस फिल्म से श्रद्धा के करियर को नई ऊंचाई मिली थी और दर्शकों के बीच में एक अलग पहचान दिलाई थी. हाल ही में इस फिल्म को रिलीज हुए सात पूरे हुए हैं. इसी रविवार को फिल्म को रिलीज हुए सात साल पूरे हो गए. रोमांस- म्यूजिक पर आधारित ये फिल्म श्रद्धा कपूर की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है. उन्होंने इस तरह के 'लाइफटाइम गिफ्ट' के लिए फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी का शुक्रिया अदा किया है. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, ये फिल्म का ही एक पोस्टर है. इसे शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिख,  "आज 'आशिकी 2' को सात साल हो गए हैं. ऐसे लाइफटाइम गिफ्ट के लिए हमेशा के लिए शुक्रिया मोहित, विशेष फिल्म्स और शुफ्ता, जो आपने इतनी बेहतरीन फिल्म लिखी, आदित्य जो एक शानदार सहकलाकार हैं और फिल्म की पूरी टीम,...