नेपाल: NCP की स्थायी समिति शनिवार को करेगी बैठक, ओली पर होगा निर्णय
काठमांडू. नेपाल (Nepal) की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की अहम बैठक में शनिवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली (Pm KP Sharma Oli) के भविष्य पर निर्णय लिया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. भारत विरोधी टिप्पणी करने को लेकर प्रधानमंत्री पद से ओली के इस्तीफे की बढ़ती मांग के मद्देनजर यह बैठक हो रही है. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) की 45 सदस्यीय स्थायी समिति की बैठक बृहस्पतिवार को स्थगित कर दी गई क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे पर कोई आम सहमति बना पाने में नाकाम रहे. यह समिति पार्टी की सबसे प्रभावशाली इकाई है. एनसीपी के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे (Resign) की मांग करते हुए कहा कि उनकी हालिया भारत विरोधी टिप्पणी 'ना तो राजनीतिक रूप से सही है और ना कूटनीतिक रूप से उपयुक्त है.' पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने कहा, 'प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी कि भारत उन्हें अपदस्थ करने की साजिश रच रहा है, ना तो राजनीतिक रूप से सही है और ना कूटनीतिक रूप से उपयुक्त है.' बता दें...