नेपाल: NCP की स्थायी समिति शनिवार को करेगी बैठक, ओली पर होगा निर्णय

काठमांडू. नेपाल (Nepal) की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की अहम बैठक में शनिवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली (Pm KP Sharma Oli) के भविष्य पर निर्णय लिया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. भारत विरोधी टिप्पणी करने को लेकर प्रधानमंत्री पद से ओली के इस्तीफे की बढ़ती मांग के मद्देनजर यह बैठक हो रही है. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) की 45 सदस्यीय स्थायी समिति की बैठक बृहस्पतिवार को स्थगित कर दी गई क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे पर कोई आम सहमति बना पाने में नाकाम रहे. यह समिति पार्टी की सबसे प्रभावशाली इकाई है. एनसीपी के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे (Resign) की मांग करते हुए कहा कि उनकी हालिया भारत विरोधी टिप्पणी 'ना तो राजनीतिक रूप से सही है और ना कूटनीतिक रूप से उपयुक्त है.'

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने कहा, 'प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी कि भारत उन्हें अपदस्थ करने की साजिश रच रहा है, ना तो राजनीतिक रूप से सही है और ना कूटनीतिक रूप से उपयुक्त है.' बता दें, प्रधानमंत्री ओली (68) ने रविवार को दावा किया था कि उन्हे पद से हटाने के लिये दूतावासों और होटलों में विभिन्न तरह की गतिविधियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि देश के मानचित्र को अद्यतन कर उसमें रणनीतिक रूप से तीन भारतीय क्षेत्रों लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को शामिल किये जाने संबंधी उनकी सरकार के कदम के बाद के खेल में कुछ नेपाली नेता भी संलिप्त हैं.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक दौरान प्रचंड द्वारा कही गई बात को उद्धृत करते हुए कहा कि दक्षिणी पड़ोसी (देश) और अपनी ही पार्टी के नेताओं पर प्रधानमंत्री ओली द्वारा आरोप लगाया जाना उचित नहीं है. प्रचंड ने पहले भी और बार-बार यह कहा है कि सरकार तथा पार्टी के बीच समन्वय का अभाव है. साथ ही, वह एनसीपी द्वारा 'एक व्यक्ति एक पद' प्रणाली का पालन किये जाने पर जोर दे रहे हैं.

शनिवार को बुलाई गई पार्टी की स्थायी समिति की बैठक



एनसीपी के दोनों धड़ों (ओली के नेतृत्व वाले और प्रचंड के नेतृत्व वाले) के बीच मतभेद उस वक्त बढ़ गया जब प्रधानमंत्री ने बजट सत्र का सत्रावसान करने का बृहस्पतिवार को एकपक्षीय तरीके से फैसला किया. मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य के मुताबिक, ओली ने संसद का सत्रावसान करने का फैसला किया है, ताकि वह पार्टी को विभाजित करने वाले एक विवादास्पद विधेयक को फिर से पेश कर सकें.


सूत्रों ने बताया कि प्रचंड ने शनिवार को पार्टी की स्थायी समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें प्रधानमंत्री के भविष्य पर निर्णय लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Nepal Crisis: नेपाल के PM ओली ने कुर्सी बचाने के लिए चली नई चाल!

पार्टी और सरकार को करना होगा नियमों का पालन
स्थायी समिति के सदस्य गणेश शाह ने कहा कि शनिवार को समिति की बैठक के दौरान दोनों पक्ष कोई ऐसा तंत्र बनाने पर काम करेंगे, जिसके तहत पार्टी और सरकार दोनों को कुछ नियम-कायदों का पालन करना होगा, ताकि मतभेद दूर हो सकें. उन्होंने यह विचार प्रकट किया कि प्रधानमंत्री ओली मनमाने तरीके से सरकार चला रहे हैं और वह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड को अपना काम नहीं करने दे रहे हैं. ओली और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड, दोनों ही सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष हैं.

http://teatvapkdownload11.simplesite.com

https://www.evernote.com/shard/s321/client/snv?noteGuid=4cb51026-bf15-b724-2c63-c0bcc290bc97&noteKey=897d257e90e523f596314f400a005aad&sn=https%3A%2F%2Fwww.evernote.com%2Fshard%2Fs321%2Fsh%2F4cb51026-bf15-b724-2c63-c0bcc290bc97%2F897d257e90e523f596314f400a005aad&title=Latest%2BTeaTV%2BApk%2B9.9r%2BVersion%2B%257C%2BDownload%2BTea%2BTV%2BFor%2BAndroid%2B2020

https://teatv9010094.wordpress.com

ओली के पास है ये विकल्प
एनसीपी की केंद्रीय समिति के सदस्य एवं विदेश मामलों के पार्टी के उप प्रमुख बिष्णु रिजाल ने कहा कि अब प्रधानमंत्री ओली के समक्ष यह विकल्प है कि वह एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत का पालन करते हुए या तो पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ें या फिर प्रधानमंत्री पद का. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मतभेदों को खत्म करने के लिये दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाएगा ताकि शनिवार की बैठक के बाद संकट समाप्त हो जाए.'

ओली के पास केवल 15 सदस्यों का समर्थन
मंगलवार को हुई स्थायी समिति की बैठक के दौरान प्रचंड और पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल तथा झालानाथ खनल ने विवादस्पद बयान देने को लेकर ओली से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा था. उन्होंने ओली से यह भी कहा था कि अपनी टिप्पणी को साबित करने के लिये वह साक्ष्य पेश करें. पार्टी में ओली हाशिये पर चले गये हैं क्योंकि काफी संख्या में वरिष्ठ नेता प्रचंड के साथ हैं. ओली के पास स्थायी समिति में 


https://justpaste.it/7dsp5

https://teatv1.yolasite.com/

https://about.me/ttv


https://www.diigo.com/item/note/7lsag/uwvs?k=0b2cd315f8e34988e1a331ed6c788bce


सिर्फ 15 सदस्यों का ही समर्थन है. इस बीच, प्रधानमंत्री ओली और प्रचंड वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास में बैठक कर रहे हैं ताकि मतभेद को खत्म किया जा सके. मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे दोनों एक दूसरे की चिंताओं को दूर कर मतभेद खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan BSTC Admit Card 2020 : राजस्थान प्री डीएलएड के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link

Salman Khan के फैंस को ट्विटर पर ख़ूब धो रहे हैं सिंगर-म्यूज़िशियन अमाल मलिक, जानिए वजह

Dawood Ibrahim की कथित गर्लफ्रेंड Mehwish Hayat ने बॉलीवुड पर लगाया था बड़ा आरोप