Dance Plus 5 Winner : कौन जीतेगा डांस प्लस 5 की ट्रॉफी

स्टार प्लस के पॉपुलर डांस रियलटी शो डांस प्लस के पांचवे सीजन के ग्रैंड फिनाले को लेकर आडियंस एक्साइटेड है. आडियंस ये जानने के लिए बेताब है कि इस बार कौन बनेगा डांस प्लस 5 का विनर.
डांस प्लस 5 के ग्रैंड फिनाले में जो फाइनलिस्ट है वो हैं रुपेश बने, जनम डांस ग्रुप, संचिता सुब्रत,दीपिका रुपेश. अब कौन बना है डांस प्लस 5 का विनर, ये बताने से पहले ही चलिए आपको बताते है ग्रैंड फिनाले में क्या क्या खास होने वाला है.
डांस प्लस 5 के ग्रैंड फिनाले में इस बार कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शिरकत करेंगे. शो में बागी 3 की स्टारकास्ट  टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देंगे. वहीं दूसरी तरफ अपने एक्टर धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती भी शो का हिस्सा होंगे.
स्टार प्लस ने डासं प्लस का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो में सितारों की झलक देखने को मिल रही है. प्रोमो में शो के होस्ट राघव जुयाल भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.  बता दें शो में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ही नहीं बल्कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी परफॉर्म करते नजर आएंगे.
डांस प्लस 5 में रेमो डिसूजा सुप्रीम जज के रूप में नजर आए. इसके अलावा शो के मेंटर्स की बात करें तो इसमें धर्मेश येलांदे, पुनीत पाठक, करिश्मा चावन और सुरेश मुकुंद शामिल हैं.
वहीं ये सब जानते है कि  टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर बी-टाउन के शानदार डांसर्स में से एक हैं. जिनकी फिनाले में एक धमाकेदार डांस परफोर्मंस भी देखने को मिलेगी.
वहीं डासं प्लस 5 की विनर की बात करें तो खबरों के अनुसार रुपेश बने डासं प्लस 5 के विनर बने हैं. जी हां, रुपेश बने को वोटिंग ट्रेंडस में सबसे ज्यादा वोट शेयर मिला है. जिस वजह से  वो इस सीजन के विनर बन गए हैं.  

Comments

Popular posts from this blog

തലശേരി-മാഹി പാലം: നിർമ്മാണ പ്രവർത്തനങ്ങളിൽ അപാകതയില്ല; ബീമുകൾ സ്ഥാപിക്കുമ്പോൾ ഉണ്ടായ അപകടമെന്ന് എ.എൻ ഷംസീർ

4 மாநிலங்களில் விறுவிறுப்பாக நடந்தது: கொரோனா தடுப்பூசி பரிசோதனை ஒத்திகை: மையம்தோறும் தலா 25 பேருக்கு செலுத்தப்பட்டது

Rajasthan BSTC Admit Card 2020 : राजस्थान प्री डीएलएड के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link