बॉलीवुड का सच आया सामने, Disney+ Hotstar के इवेंट में कुणाल-विद्युत नहीं थे इनवाइट, बोले- इज्जत और प्यार मांगा नहीं
नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. यही नहीं, कई सितारों के साथ भेदभाव करने की बातें भी सामने नजर आ रही हैं. लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने 29 जून को एक बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अक्तूबर 2020 तक बॉलीवुड की सात फिल्मों को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. लेकिन वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट क्योंकि उनका फिल्में इस फेहरिस्त में शामिल थीं. लेकिन इन लोगों में विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) मिसिंग थे. जबकि प्रोग्राम में वरुण धवन मौजूद थे. https://disqus.com/by/teatv1/ https://dzone.com/users/4407905/teatv1.html https://en.clubcooee.com/users/view/teatv1 https://en.eyeka.com/u/teatv1 इस तरह विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू ने इसे लेकर ट्वीट किए और उनके फैन्स में जबरदस्त गुस्सा है. कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल का यूं आया रिएक्शन नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन द...