Posts

Showing posts from June, 2020

बॉलीवुड का सच आया सामने, Disney+ Hotstar के इवेंट में कुणाल-विद्युत नहीं थे इनवाइट, बोले- इज्जत और प्यार मांगा नहीं

Image
नई दिल्ली:  बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. यही नहीं, कई सितारों के साथ भेदभाव करने की बातें भी सामने नजर आ रही हैं. लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने 29 जून को एक बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अक्तूबर 2020 तक बॉलीवुड की सात फिल्मों को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. लेकिन वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट क्योंकि उनका फिल्में इस फेहरिस्त में शामिल थीं. लेकिन इन लोगों में विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) मिसिंग थे. जबकि प्रोग्राम में वरुण धवन मौजूद थे.  https://disqus.com/by/teatv1/ https://dzone.com/users/4407905/teatv1.html https://en.clubcooee.com/users/view/teatv1 https://en.eyeka.com/u/teatv1 इस तरह विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू ने इसे लेकर ट्वीट किए और उनके फैन्स में जबरदस्त गुस्सा है. कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल का यूं आया रिएक्शन नई दिल्ली:  बॉलीवुड में इन द...

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, दो की मौत, बिल्डिंग में कई लोग फंसे

कराची के  पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज  में सोमवार को हुए आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं। हमले की सूचना मिलने के बाद  पाकिस्तान  रेंजर्स के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संंभाल लिया। सिंध रेंजर्स के मुताबिक पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में घुसे चारों आतंकियों को मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। http://tupalo.com/en/users/2356612 https://www.openstreetmap.org/user/Tea%20TV http://www.abstractfonts.com/members/1496744 http://www.brijj.com/tea-tv?wp=y मारे गए चारों हमलावर पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सुबह नौ बजे के आस-पास 4 की संख्या में घुसे आतंकियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलाई। आतंकियों ने मेन गेट के पास ग्रेनेड भी फेंका। जानकारी के मुताबिक पहला कारोबारी दिन होने के कारण काफी लोग एक्सचेंज में मौजूद थे। इसमें से एक हमलावर को गेट पर मारा गया, जबकि दो को स्टॉक एक्सचेंज के अंदर मारा गया। http://www.folkd.com/user/teatv1 http...

Juventus vs AC Milan: Coppa Italia semi-final 2nd leg live stream, start time, telecast details

HIGHLIGHTS Juventus take on AC Milan in the semi-final 2nd leg of Coppa Italia on Saturday Cristiano Ronaldo will return to action for Juventus after the Covid-19 break Juventus, chasing a treble, will be keen on clinching the final berth Football in Italy will be back when giants Juventus and AC Milan will be in action in Coppa Italia 2nd leg at the Allianz Stadium in Turin in front of empty stands on Saturday (IST). After a 3-month break due to the Covid-19 pandemic, Italian first-division football will return with the cup fixtures before Serie A returns next week. Napoli and Inter Milan will meet in the 2nd leg of the other semi-final on Sunday. All eyes will be glued to the television screens as some of the biggest names in world football, including Cristiano Ronaldo will be back in action. However, Zlatan Ibrahimovic fans need to wait more to see their star back in action as he has been ruled out with a calf injury. Gonzalo Higuain will also not be in action on...

इस शख्स ने कबाड़ से बना दिया रॉक गार्डन, दुनियाभर से देखने आते हैं लोग

सांकेतिक तस्वीर जून के महीने में भारत की आबोहवा इस कदर गर्म और तपिश से भरी होती है कि सब कुछ खौलने सा लगता है, लेकिन 1975 में देश की सियासत की तपिश इतनी ज्यादा थी कि उसने मौसम की गर्मी को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 12 जून 1975 के दिन देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनाव में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल का दोषी ठहराते हुए उनके निर्वाचन को अमान्य करार दिया। यह मामला 1971 के लोकसभा चुनाव के सिलसिले में विपक्ष के नेता राजनारायण ने दाखिल किया और अदालत ने इंदिरा गांधी को चुनाव में अनुमति से ज्यादा धन व्यय करने और सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग का दोषी पाया और उनके किसी भी राजनीतिक पद ग्रहण करने पर रोक लगा दी गई। हालांकि यह फैसला अमल में नहीं आया और इसके बाद का घटनाक्रम आपातकाल के काले दौर का गवाह बना। 1929: दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों के जुल्म का शिकार बनी यहूदी लड़की एनी फ्रेंक का जन्म। नाजियों की कैद के दौरान लिखी गई एनी की डायरी को बाद में किताब के रूप में छापा गया, जिसे दुनियाभर में खूब मकबूलियत मिली। 1962: अमेरिका में सान फ्रांसिस्को...