बॉलीवुड का सच आया सामने, Disney+ Hotstar के इवेंट में कुणाल-विद्युत नहीं थे इनवाइट, बोले- इज्जत और प्यार मांगा नहीं
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. यही नहीं, कई सितारों के साथ भेदभाव करने की बातें भी सामने नजर आ रही हैं. लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने 29 जून को एक बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अक्तूबर 2020 तक बॉलीवुड की सात फिल्मों को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. लेकिन वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट क्योंकि उनका फिल्में इस फेहरिस्त में शामिल थीं. लेकिन इन लोगों में विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) मिसिंग थे. जबकि प्रोग्राम में वरुण धवन मौजूद थे.
इस तरह विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू ने इसे लेकर ट्वीट किए और उनके फैन्स में जबरदस्त गुस्सा है.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. यही नहीं, कई सितारों के साथ भेदभाव करने की बातें भी सामने नजर आ रही हैं. लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने 29 जून को एक बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अक्तूबर 2020 तक बॉलीवुड की सात फिल्मों को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. लेकिन वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट क्योंकि उनका फिल्में इस फेहरिस्त में शामिल थीं. लेकिन इन लोगों में विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) मिसिंग थे. जबकि प्रोग्राम में वरुण धवन मौजूद थे. इस तरह विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू ने इसे लेकर ट्वीट किए और उनके फैन्स में जबरदस्त गुस्सा है.
यह भी पढ़ें
- 'लक्ष्मी बम' में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने पर अक्षय कुमार का खुलासा, बोले- मेरे अंदर के एक छुपे अस्तित्व की पहचान...
- आलिया भट्ट ने 'सड़क 2' को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कैलाश पर्वत की फिल्म में है महत्वपूर्ण भूमिका
- अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की Throwback Photo हुई वायरल, कलाकारों की केमेस्ट्री ने खींचा फैंस का ध्यान
विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने खुद को इस इवेंट में न बुलाए जाने पर लिखा था, 'जाहिर है एक बहुत बड़ा ऐलान. सात फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, लेकिन सिर्फ 5 फिल्में ही प्रतिनिधित्व करने लायक थीं, लेकिन 2 फिल्मों को न तो कोई निमंत्रण मिला और न ही कोई पहचान. बहुत लंबा सफर तय करना है. चक्र चालू है.'
कुणाल बोले - खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो
कुणाल ने लिखा- इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई न दे तो उससे हम छोटे नहीं होते। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लाग सकते हैं। इस बात का सीधा अर्थ लाइव अनाउंसमेंट में उनकी फिल्म लूटकेस को कम तवज्जोह मिलने और उन्हें न बुलाने से जुड़ा था।
Comments
Post a Comment