बॉलीवुड का सच आया सामने, Disney+ Hotstar के इवेंट में कुणाल-विद्युत नहीं थे इनवाइट, बोले- इज्जत और प्यार मांगा नहीं

नई दिल्ली: 
बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. यही नहीं, कई सितारों के साथ भेदभाव करने की बातें भी सामने नजर आ रही हैं. लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने 29 जून को एक बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अक्तूबर 2020 तक बॉलीवुड की सात फिल्मों को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. लेकिन वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट क्योंकि उनका फिल्में इस फेहरिस्त में शामिल थीं. लेकिन इन लोगों में विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) मिसिंग थे. जबकि प्रोग्राम में वरुण धवन मौजूद थे. 



इस तरह विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू ने इसे लेकर ट्वीट किए और उनके फैन्स में जबरदस्त गुस्सा है.

बॉलीवुड का सच आया सामने, Disney+ Hotstar के इवेंट में कुणाल-विद्युत नहीं थे इनवाइट, बोले- इज्जत और प्यार मांगा नहीं...
कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली: 
बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. यही नहीं, कई सितारों के साथ भेदभाव करने की बातें भी सामने नजर आ रही हैं. लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने 29 जून को एक बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अक्तूबर 2020 तक बॉलीवुड की सात फिल्मों को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. लेकिन वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट क्योंकि उनका फिल्में इस फेहरिस्त में शामिल थीं. लेकिन इन लोगों में विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) मिसिंग थे. जबकि प्रोग्राम में वरुण धवन मौजूद थे. इस तरह विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू ने इसे लेकर ट्वीट किए और उनके फैन्स में जबरदस्त गुस्सा है.
विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने खुद को इस इवेंट में न बुलाए जाने पर लिखा था, 'जाहिर है एक बहुत बड़ा ऐलान. सात फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, लेकिन सिर्फ 5 फिल्में ही प्रतिनिधित्व करने लायक थीं, लेकिन 2 फिल्मों को न तो कोई निमंत्रण मिला और न ही कोई पहचान. बहुत लंबा सफर तय करना है. चक्र चालू है.'
कुणाल बोले - खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो
कुणाल ने लिखा- इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई न दे तो उससे हम छोटे नहीं होते। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लाग सकते हैं। इस बात का सीधा अर्थ लाइव अनाउंसमेंट में उनकी फिल्म लूटकेस को कम तवज्जोह मिलने और उन्हें न बुलाने से जुड़ा था। 

विद्युत ने भी उठाई थी आवाज
विद्युत ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा था- निश्चित तौर पर बड़ा अनाउंसमेंट है। 7 फिल्में रिलीज की जा रही हैं और केवल 5 ही फिल्मों को प्रमोशन के लायक समझा गया। दो फिल्मों की इसमें कोई जानकारी ही नहीं है। आगे बहुत लम्बा रास्ता है और ये चीजें लगातार चल रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और केवल कुछ लोगों के इशारों पर इंडस्ट्री चलाए जाने के आरोप लग रहे हैं। विद्युत के ट्वीट को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। 
ये हैं रिलीज होने वाली फिल्में 
भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब एक साथ इतने बड़े नामों की फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। आलिया भट्ट की सड़क 2, अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल', अ
क्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अजय देवगन की 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया', विद्युत जामवाल की खुदाहाफिज और कुणाल खेमू की लूटकेस शामिल हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

కరోనాపై పోరాటం: రూ. 500 కోట్లు సాయం ప్రకటించిన రతన్ టాటా

maharashi

4 மாநிலங்களில் விறுவிறுப்பாக நடந்தது: கொரோனா தடுப்பூசி பரிசோதனை ஒத்திகை: மையம்தோறும் தலா 25 பேருக்கு செலுத்தப்பட்டது