SBI Clerk Admit Card 2020: आज जारी होगा क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड, यूं कर पाएंगे डाउनलोड

SBI Clerk Admit Card 2020: एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (SBI Clerk Prelims Admit Card) आज जारी कर दिया जाएगा. क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना एडमिट कार्ड (SBI Clerk Admit Card 2020) डाउनलोड कर सकेंगे. नोटिफिकेशन में एसबीआई 



क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तिथि फरवरी/मार्च में है. वहीं, एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा 19 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी.  एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2020 (SBI Clerk Exam 2020) के माध्यम से 8 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. प्री परीक्षा के बाद मेन परीक्षा होगी. प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही मेन परीक्षा में भाग ले सकेंगे. मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
SBI Clerk Admit Card Direct Link (इस डायरेक्ट लिंक से ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे)
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

SBI Clerk Prelims Admit Card 2020 इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
 

स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप इसे डाउनलोड कर लें.
टिप्पणियां

प्री परीक्षा का पैटर्न
प्री परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, न्यूमैरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा 100 अंक की रहेगी जिसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

కరోనాపై పోరాటం: రూ. 500 కోట్లు సాయం ప్రకటించిన రతన్ టాటా

maharashi

4 மாநிலங்களில் விறுவிறுப்பாக நடந்தது: கொரோனா தடுப்பூசி பரிசோதனை ஒத்திகை: மையம்தோறும் தலா 25 பேருக்கு செலுத்தப்பட்டது