All About Lal Kaptan
निर्देशक नवदीप सिंह की ‘लाल कप्तान’ जबसे ट्रेलर आया है मन उत्सुकता पैदा करता रहा कि आखिर यह फिल्म है क्या? यह थ्रीलर फिल्म है? या यह पीरियड ड्रामा है? लाल कप्तान आधारित है उस कहानी पर जब 1764 में हुए बक्सर युद्ध के लगभग 25 साल बाद पूरे
भारतवर्ष में अफरा तफरी मची हुई थी रुहेले, मराठे, नवाब, निजाम सब आपस में बुरी तरह से लड़ रहे थे।ऐसे में एक इंसान गोसाई (सैफ अली खान) बक्सर युद्ध के असफल होने का कारण एक धोखेबाज नवाब रहमत खान (मानव विज) को मानता आया है, जिसके धोखे के कारण एक बाप और बेटे को फांसी पर चढ़ा दिया गया यह इतनी प्रिडिक्टेबल स्टोरी थी कि उसी समय पता पड़ जाता है कि बच्चा बच जाएगा और बड़ा होकर से बदला लेगा।
निर्देशक नवदीप सही मायने में हॉलीवुड स्टाइल की फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें काफी हद तक वह सफल भी रहे हैं जिस तरह का शॉट लेने का अंदाज उनका है वह वाकई तारीफ-ए-काबिल है मगर बड़ी स्टारकास्ट, ग्रैंड प्रोडक्शन वैल्यू, अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन इन सब पर पानी
फेर देता है नवदीप का स्क्रब डिपार्टमेंट। फिल्म काफी सुस्त है झटके-झटके लेकर फिल्म आगे बढ़ती है। कहानी में ऐसे कई कमजोर हिस्से हैं जो आपको साफ दिखाई देते हैं क्या यह फिल्म की टीम को समझ में नहीं आए।
P Se Pyaar F Se Faraar Movie Review: सामाजिक बुराइयों पर चोट करने वाली एक ज़रूरी फ़िल्म, जानिए मिले कितने स्टार
P Se Pyaar F Se Faraar Movie Review: सामाजिक बुराइयों पर चोट करने वाली एक ज़रूरी फ़िल्म, जानिए मिले कितने स्टार
यह भी पढ़ें
अभिनय की अगर बात करें तो सैफ अली खान गुसाईं के किरदार में कमाल का परफॉर्मेंस करते नजर आते हैं। वही नवाब बने मानव विज भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इसके अलावा दीपक डोबरियाल उल्लेखनीय है। रहस्यमई लड़की बनी जोया हुसैन और सिमोन सिंह भी अपने अपने किरदार में दर्शकों का ध्यान खींच लेती है
कुल मिलाकर 'लाल कप्तान' एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ अच्छा है बड़ी स्टारकास्ट है, अच्छे अच्छे परफॉर्मेंस है दृश्यों में भव्यता है मगर नहीं है तो बस एक अच्छी सशक्त कहानी। इसलिए फिल्म उबाऊ हो जाती है।
Comments
Post a Comment