Rajasthan BSTC Admit Card 2020 : राजस्थान प्री डीएलएड के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link
Rajasthan BSTC 2020 Admit Card : राजस्थान में पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (बीकानेर) की ओर से प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
https://allaboutstatusforu.blogspot.com/2020/08/dawood-ibrahim-mehwish-hayat.html
8 अगस्त 2020 थी। राजस्थान सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों
को फर्जी खबरों से सावधान रहने की हिदायत भी दी गई है। राजस्थान बीएसटीसी ( Rajasthan BSTC ) एक राज्य स्तरीय एग्जाम है जो डीएलएड (जनरल/संस्कृत) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।
Rajasthan BSTC Admit Card 2020 Direct Link
नोटिस में कहा गया है, 'प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट ले लें। प्री डीएलएड परीक्षा के समस्त अभ्यर्थियों को यह हिदायत दी जाती है कि वे फर्जी वेबसाइट्स, फेक न्यूज एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। परीक्षा हर सूरत में राज्य के समस्या 33 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 31 अगस्त 2020 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के दरमियान आयोजित होगी।'
https://gitlab.olindata.com/navinas |
https://www.turnkeylinux.org/user/1207147 |
एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड
www.predeled.com पर जाएं।
बाएं हाथ पर दिए गए प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन आईडी व पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें। आपका एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा।
तीन घंटे की परीक्षा में 200 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्नच होंगे। मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड, इंग्लिश, हिन्दी/संस्कृत से प्रश्न आएंगे। करीब 50 प्रश्न राजस्थान राज्य से जुड़े होंगे।
Pre Deled admit card: कैसे करें डाउनलोड
https://www.sparkfun.com/users/1596201 |
https://forum.cs-cart.com/user/79536-navinas/ |
प्री डीएलएड राजस्थान (Pre Deled Rajasthan) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर कैंडिडेट्स लॉगइन लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा। यहां बीएसटीसी एग्जाम एडमिट कार्ड 2020 (BSTC Exam admit card 2020) लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट ले लें।
Comments
Post a Comment