Dawood Ibrahim की कथित गर्लफ्रेंड Mehwish Hayat ने बॉलीवुड पर लगाया था बड़ा आरोप

Dawood Ibrahim पिछले दिनों अचानक सुर्खियों में आए थे जब इस अंडरवर्ल्ड डॉन के बारे में यह खबर प्रकाशित हुई कि पाकिस्तान सरकार ने स्वीकारा कि वो कराची में रहता है। वैसे इसके तुरंत बाद पाकिस्तान सरकार ने Dawood Ibrahim के पाकिस्तान में होने की खबरों का खंडन किया था।


Dawood Ibrahim पिछले साल भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mehwish Hayat के साथ उसके कथित संबंधों को लेकर सुर्खियों में आया था। उस समय मेहविश हयात को पाकिस्तान के बड़े नागरिक सम्मान तमगा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया था। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मेहविश को सम्मानित किया था और 

उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजे जाने पर हर कोई हैरान था। सरकार के इस फैसले से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री भी आश्चर्यचकित थी। एक वेब पोर्टल ने दावा किया था कि कराची के एक पावरफुल व्यक्ति के संपर्क की वजह से ही मेहविश को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया था। यह व्यक्ति पाकिस्तान की Tahreek-e-Insaf पार्टी का करीबी बताया गया, लेकिन एक्ट्रेस मेहविश ने इन खबरों का खंडन करते हुए इसे षडयंत्र करार दिया था। रिपोर्ट के अनुसार मेहविश को कराची के शक्तिशाली व्यक्ति के प्रभाव की वजह से कई प्रोजेक्ट में काम मिला, यह व्यक्ति कोई और नहीं दाऊद इब्राहिम था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दाऊद इब्राहिम इस एक्ट्रेस के लगातार संपर्क में बना हुआ है और यह उसकी कमजोरी के रूप में उभरी हैं। मेहविश ने बॉलीवुड पर लगाया था साहित्यिक चोरी का आरोप: आइटम नंबर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मेहविश ने बॉलीवुड 



पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया था। आलिया भट्ट के पंजाबी वीडियो सॉन्ग Prada के पाकिस्तानी सॉन्ग Gore Rang Ka Zamana के समान होने पर मेहविश ने बॉलीवुड पर यह आरोप लगाया था। मेहविश ने ट्वीट किया था, 'एक तरफ तो बॉलीवुड हर मौके पर पाकिस्तान की आलोचना करता है। दूसरी तरफ, वे हमारे गाने चुराते हैं। कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान का उनके लिए कोई मतलब 


नहीं है।' Mehwish Hayat ने बॉलीवुड के सुपरस्टार Shah Rukh Khan के नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन Bard of Blood की भी आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं जो कह रही हूं यह उसे साबित करता है। एक और सप्ताह, एक और पाकिस्तानी विरोधी प्रोजेक्ट। अब हमें जागकर बॉलीवुड के एजेंडे को देखना होगा। शाहरुख खान, देशभक्त बनो, लेकिन हमें बदनाम करने की कीमत पर नहीं।'

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan BSTC Admit Card 2020 : राजस्थान प्री डीएलएड के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link

என்ன சொல்லி என்னை நானே தேற்றிக் கொள்வது?!'- தி.மு.க தலைவர் ஸ்டாலின் உருக்கம் #Anbazhagan

Salman Khan के फैंस को ट्विटर पर ख़ूब धो रहे हैं सिंगर-म्यूज़िशियन अमाल मलिक, जानिए वजह