laxmi bomb | Akshay Kumar को झटका, 'लक्ष्मी बम' के निर्देशक ने लिया फिल्म छोड़ने का फैसला


हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बम' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया, जोकि साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' का रीमेक है। फिल्म के फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस इससे जरा भी खुश नहीं हैं। राघव इस बात से बेहद दुखी हैं कि उन्हें बिना बिताए और बिना कुछ डिस्कस किए फिल्म के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया। इसी वजह से अब राघव ने फिल्म को डायरेक्ट न करने का फैसला किया है। 
ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए राघव ने एक पोस्ट लिखा, 'हैलो दोस्तों, तमिल में एक पुरानी कहावत है कि उस घर में पैर भी मत रखो जहां इज्जत न मिले। इस दुनिया में दौलत और शोहरत से ज्यादा एक व्यक्ति के लिए उसका आत्मसम्मान मायने रखता है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं 'कंचना' के हिंदी रीमेक यानी 'लक्ष्मी बम' को डायरेक्ट नहीं करूंगा। मैं इसकी वजह के बारे में नहीं बताना चाहता क्योंकि इसके पीछे कई कारण हैं। लेकिन उनमें से एक वजह यह है कि आज (18 मई) को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर मेरी बिना किसी जानकारी के रिलीज कर दिया गया। इस बारे में मुझसे कुछ बात भी नहीं की गई और इस रिलीज के बारे में मुझे किसी तीसरे शख्स से पता चला। एक निर्देशक के लिए यह बड़ा दुखदायी होता है कि उसी की फिल्म के पोस्टर रिलीज के बारे में उसे किसी अन्य से पता चले और उसे खुद को इस बारे में जानकारी तक न हो। मुझे बहुत ही बेइज्जती महसूस हो रही है और दुख भी। एक क्रिएटर के तौर पर मैं पोस्टर के डिजाइन से भी खुश नहीं हूं। ऐसा किसी अन्य डायरेक्टर के साथ नहीं होना चाहिए।'

Comments

Popular posts from this blog

కరోనాపై పోరాటం: రూ. 500 కోట్లు సాయం ప్రకటించిన రతన్ టాటా

തലശേരി-മാഹി പാലം: നിർമ്മാണ പ്രവർത്തനങ്ങളിൽ അപാകതയില്ല; ബീമുകൾ സ്ഥാപിക്കുമ്പോൾ ഉണ്ടായ അപകടമെന്ന് എ.എൻ ഷംസീർ

Rajasthan BSTC Admit Card 2020 : राजस्थान प्री डीएलएड के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link