MP Result 2019 | मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा

मध्‍यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2019 (MP board 10th,12th results 2019) के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि नतीजे कल सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2019 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। 
https://www.flickr.com/people/165684819@N02/

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं MP Board 10th Result, 2019 01 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं इंटर MP Board 12th Result, 2019 की परीक्षाएं 2 मार्च से  2 अप्रैल तक चली थीं। 
https://disqus.com/by/shiraloy/

प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18 लाख छियासठ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11,32,741 परीक्षार्थी और हायर सेकेंड्री परीक्षा में लगभग 7,32,319 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र और हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
http://www.scoopdev.org/user/Shira/info

MP Board कल 11 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board Class 10, 12 Result) जारी कर देगा. 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board Result 2019) एक साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.  स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (MP Board 10th Result 2019) mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे.  स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट (MP Board 10th, 12th Result) चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा एक मार्च से 27 मार्च तक 

https://www.nairaland.com/pkrai/posts
आयोजित की थी. जबकि 12वीं की परीक्षा  2 मार्च से शुरू कर 2 मार्च तक चली थी. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं  राज्य के 7 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. 10वीं में साढ़े 11 लाख से अधिक और 12वीं में साढ़े सात लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था.

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan BSTC Admit Card 2020 : राजस्थान प्री डीएलएड के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link

என்ன சொல்லி என்னை நானே தேற்றிக் கொள்வது?!'- தி.மு.க தலைவர் ஸ்டாலின் உருக்கம் #Anbazhagan

Salman Khan के फैंस को ट्विटर पर ख़ूब धो रहे हैं सिंगर-म्यूज़िशियन अमाल मलिक, जानिए वजह