नच बलिए 9 के बाद अनिता हसनंदानी बनेंगी इस शो की होस्ट

नागिन 3 (Nach Baliye 9) की एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) नच बलिए 9 के मंच पर कदम थिरकाने वाली हैं, जिसको लेकर उनके फैंस बड़ी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। 
वहीं, इस शो के बाद एक्ट्रेस जल्द ही एक होस्ट के तौर पर लोगों को नजर आ सकती हैं। ऐसी खबरें हैं कि अनिता एक लाइव गेम शो को होस्ट करेंगी, जिसका नाम होगा लगाओ बोली- सबसे कम सबसे अनोखी। यानी आने वाले वक्त में एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज लोगों के बीच नजर आएगा।

टेली चक्कर की एक खबर के मुताबिक अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani Turn as Host) एक होस्ट के रूप में शो लगाओ बोली- सबसे कम सबसे अनोखी में दिखाई देंगी। यह एक लाइव गेम शो होने वाला है, जोकि उल्टी बोली लगाने पर आधारित होगा। 
सोर्स के मुताबिक ऑडियंस को सबसे कम , स्मार्ट और अनोखी रकम की बोली लगानी होगी, जिसकी वजह से वह एक बड़ा इनाम जीत पाएंगे। ऐसी खबरें हैं कि यह शो 13 हफ्ते तक ही लोगों के बीच आएगा। यहां तक की यह शो कई सेलिब्रिटियों को उनकी आने वाली फिल्म प्रोमोट करने का मौका देगा।

 यह भी कहा जा रहा है कि यह शो अगस्त में किसी भी समय ऑन-एयर किया जा सकता है और यह हफ्ते अंत में टेलीकास्ट होगा।

वहीं, आपको बताते चलें कि नच बलिए 9 में अनीता हसनंदानी अपने डांस का जलवा बिखेरने वाली हैं। 19 जुलाई से नच बलिए शुरु होने जा रहा है। शो का जो प्रोमो रिलीज किया गया था, उसमें एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत और प्यारी नजर आ रही थी। 

आप अनीता के इस अंदाज को देखने के लिए क्या है बेताब हमे कमेंट करके बताइए।

Comments

Popular posts from this blog

కరోనాపై పోరాటం: రూ. 500 కోట్లు సాయం ప్రకటించిన రతన్ టాటా

maharashi

4 மாநிலங்களில் விறுவிறுப்பாக நடந்தது: கொரோனா தடுப்பூசி பரிசோதனை ஒத்திகை: மையம்தோறும் தலா 25 பேருக்கு செலுத்தப்பட்டது