Shradya Arya इस वजह से नहीं हो सकती हैं 'नच बलिए 9' का हिस्सा ?
र प्लस के डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में 'कुंडली भाग्य' स्टार श्रद्धा आर्या और उनके एक्स आलम मक्कड़ का एक साथ हिस्सा लेना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. अभिनेत्री को उम्मीद थी कि दोनों के शिरकत करने की वजह से शो में चार चांद लग जाएगा, मगर शायद ऐसा होता मुश्किल लगने लगा है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री को पीठ में गंभीर चोट आई है जिसके कारण वह डांस रियलिटी शो से बाहर हो सकती हैं.
News Source: https://abpnews.abplive.in/television/nach-baliye-9-shraddha-arya-to-opt-out-of-the-show-for-this-reason-1168682
वेब पोर्टल Spotboye.com के मुताबिक, श्रद्धा आर्या इस वजह से रिहर्सल नहीं कर पा रही हैं.
क सोर्स ने वेब पोर्टल को बताया, "श्रद्धा ने प्रीमियर एपिसोड के लिए शूटिंग की है, लेकिन अभिनेत्री बहुत दर्द में हैं और वह अपना हाथ तक नहीं हिला पा रही हैं. इससे उनके कोरियोग्राफर को उनके लिए किसी भी तरह स्टेप फाइनल करने में परेशानी हो रही है. संभावना है कि अभिनेत्री शो से बाहर हो सकती हैं."
'कतरा करता करता' के लिए शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री ने शूट में एक स्टंट के दौरान संतुलन खो दिया और उनकी पीठ में चोट आई, इस वजह से श्रद्धा 'नच बलिए 9' के लिए रिहर्सल नहीं कर पा रही हैं.
'कुंडली भाग्य' अभिनेत्री ने पुष्टि की है कि वह पीठ की चोट से पीड़ित हैं, लेकिन आश्वासन दिया कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगीं. उन्होंने पोर्टल को बताया, "मेरी बाईं रिब और मांसपेशियों में चोट आई है, लेकिन फिजियोथेरेपी सेशन में मुझे मदद मिल रही है. इसलिए, उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी".
श्रद्धा आर्या से जुड़ी एक और रिपोर्ट की बात करें तो बताया जा रहा है कि श्रद्धा आर्या अभिनेत्री अनीता हसनंदानी की तुलना में शो के लिए कम रकम पाने की वजह मायूस हैं क्योंकि उनका शो कुंडली भाग्य इस दौर के टॉप शो में से एक है और वह अपने एक्स के साथ शो में भाग ले रही हैं.
Comments
Post a Comment