ICAI CA Result 2019

सीए की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो गया। सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट (ICAI Result 2019)  जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, उनका रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया गया है। ऐसे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर भी जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  गौरतलब है कि सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन मई, 2019 और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जून, 2019 में आयोजित कराई गई थी।

ICAI CA Result 2019

बता दें कि ओल्ड कोर्स और न्यू कोर्स दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है।  यह रिजल्ट इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया है। उम्मीदवारों को रिजल्ट से पहले रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सहेज कर रख लेना चाहिए। इन दोनों जानकारियों के सहारे वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे। रिजल्ट आने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ सकता है। ऐसे में रिजल्ट देखने में दिक्कत हो सकती है।
ICAI CA Result 2019: ऐसे करें चेक
Step-1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट caresults.icai.org पर जाएं।
Step-2: होम पेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
Step-3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Step-4: आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
Step-5: रिजल्ट को आप डाउनलोड कर लें। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए इसकी एक कॉपी निकाल कर रख लें।

ICAI CA Result 2019: एसएमएस से ऐसे करें चेक
फाइनल परीक्षा की पुराने पुराने पाठ्यक्रम के परिणाम की जांच करने के लिए  CAFNLOLD (स्पेस) रोल नंबर लिखना होगा। वहीं  फाइनल परीक्षा के नए पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को  CAFNLNEW (स्पेस) रोल नंबर टाइप करना होगा और फाउंडेशन परीक्षा परिणाम के लिए CAFND टाइप करना होगा। इसके बाद आप 58888 पर SMS भेज कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।  

Comments

  1. The Institute of Icai result of India (ICAI) has declared results of CA Final course examinations held in November 2019. For More Details https://www.catestseries.org/icai.php

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

కరోనాపై పోరాటం: రూ. 500 కోట్లు సాయం ప్రకటించిన రతన్ టాటా

maharashi

4 மாநிலங்களில் விறுவிறுப்பாக நடந்தது: கொரோனா தடுப்பூசி பரிசோதனை ஒத்திகை: மையம்தோறும் தலா 25 பேருக்கு செலுத்தப்பட்டது