दिल्ली दंगा: पूर्वी दिल्ली के अधिक इलाकों में हिंसा फैला, लक्ष्मी नगर में भी पथराव हुआ
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा अन्य इलाकों में फैलती जा रही है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अब खबर है कि पूर्वी दिल्ली के इलाके लक्ष्मी नगर में भी हिंसा कि खबर है। दो गुटों ने आपस में पथराव किया और अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौजपुर, जाफराबाद, चांद बाग, करावल नगर इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया क्योंकि हिंसा आसपास के इलाकों में फैल गई। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दिल्ली हिंसा की निंदा करते हुए कहा, “भारत सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है और भारत की राजधानी जल रही है। कानून-व्यवस्था का पूरी तरह से टूटना है। इस सरकार की अक्षमता और अक्षमता के कारण घरों को जला दिया गया है और कई जाने चली गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा अब स्तिथि नियंत्रण में है पूर्वोत्तर दिल्ली में पर्याप्त बल तैनात; हमने आरएएफ, सीआरपीएफ, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थिति की निगरानी की है … दोस्तों गोदी मीडिया के दौर में Hindi News से जुड़े अपडेट और सच्ची खबरे लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ telegram पर जुड़ें और डाउनलोड करें...