All About Rose Day in Details | Valentine Weak

प्रेमी जोड़ों के लिए फरवरी का महीना बहुत खास होता है खासतौर से 14 फरवरी का दिन. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day)मनाया जाता है. दुनिया भर के प्रेमी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैलेंटाइन्स डे के सात दिन पहले से ही वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत हो जाती है. इस पूरे हफ्ते अलग-अलग दिन अलग-अलग डे मनाए जाते हैं. इस पूरे हफ्ते गिफ्ट्स, कार्ड, चॉकलेट देकर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराते हैं.
वेलेंटाइन वीक का जश्न 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day)से शुरू हो जाता है और 14 फरवरी तक चलता है. आइए आपको बताते हैं वेलेंटाइन वीक में किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है.
7 फरवरी- रोज डे (Rose Day)
वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को लाल गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं.
8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day)
वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं.
9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate Day)
चॉकलेट डे के दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपने प्यार में मिठास भरते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

కరోనాపై పోరాటం: రూ. 500 కోట్లు సాయం ప్రకటించిన రతన్ టాటా

തലശേരി-മാഹി പാലം: നിർമ്മാണ പ്രവർത്തനങ്ങളിൽ അപാകതയില്ല; ബീമുകൾ സ്ഥാപിക്കുമ്പോൾ ഉണ്ടായ അപകടമെന്ന് എ.എൻ ഷംസീർ

Rajasthan BSTC Admit Card 2020 : राजस्थान प्री डीएलएड के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link