SBI Clerk Admit Card 2020: जूनियर एसोशिएट्स एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी

SBI Clerk Admit Card 2020: भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई क्लर्क कैडर में जूनियर एसोशिएट्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी कर सकता है। ऐसे में जो भी कैंड्डीडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे एसबीआई की ऑफिशियिल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे।

कैंड्डीटे्स ध्यान रखें कि कॉल लेटर 15 फरवरी, 2020 तक उपलब्ध रहेगा। इसके पहले उम्मीदवार इस तारीख या इसके पहले तक कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक ने परीक्षा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की है और संभावना है कि एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही साथ क्लर्क परीक्षा की तिथि की सूचना भी जारी की जाएगी।

इस साल यह परीक्षा देश भर के बैंकों में कुल 8134 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। इस पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी, 2020 को समाप्त हो गई थी। मेन एग्जाम 19 अप्रैल को होगा । वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंड्डीटे्स ऑफिशियिल वेबसाइट चेक करते रहें, जिससे कोई जानकारी छूट न जाएं। 
SBI Clerk Admit Card 2020: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
-SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co पर जाएं

-होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें
-यहां दिए गए SBI Clerk परीक्षा लिंक पर जाएं
-अब यहां आईडी और पासवर्ड की पूरी डिटेल एंटर करें

-अब आपके सामने एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
-भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें

Comments

Popular posts from this blog

కరోనాపై పోరాటం: రూ. 500 కోట్లు సాయం ప్రకటించిన రతన్ టాటా

maharashi

4 மாநிலங்களில் விறுவிறுப்பாக நடந்தது: கொரோனா தடுப்பூசி பரிசோதனை ஒத்திகை: மையம்தோறும் தலா 25 பேருக்கு செலுத்தப்பட்டது